जहानाबाद सदर
. आत्मा कार्यालय के द्वारा राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण मद के अंतर्गत 20 किसानों और एक कर्मी को उन्नत कृषि प्रणाली पर आवासीय प्रशिक्षण के लिए काशी (बनारस) हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी भेजा गया. जिला कृषि पदाधिकारी और सह परियोजना निदेशक आत्मा संभावना ने किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 17 दिसंबर तक निर्धारित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी दी जायेगी और कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया जायेगा. किसानों के दल का नेतृत्व सहायक तकनीकी प्रबंधक, घोसी आलोक कुमार कर रहे हैं. मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार और अनुप्रिति माला भी मौजूद थे. प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख किसानों में आलोक कुमार शाही, रामजी कुमार, अमरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, वासुदेव पासवान, आनंदमूर्ति विद्यार्थी, नागेंद्र सिंह, बालेश्वर प्रसाद और अंजनी कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

