जहानाबाद : सदर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय की प्लॉटर मशीन छह माह से खराब पड़ी है. नक्शा छापने वाली मशीन के खराब रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगा बैरंग वापस लौट रहे हैं. तकनीकी कारणों की वजह से मशीन में आयी खराबी से लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है. बीते छह माह के ऊपर से अंचल कार्यालय में नक्शा छपाई का कार्य ठप पड़ा है.
Advertisement
अंचल कार्यालय की प्लॉटर मशीन छह माह से खराब
जहानाबाद : सदर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय की प्लॉटर मशीन छह माह से खराब पड़ी है. नक्शा छापने वाली मशीन के खराब रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगा बैरंग वापस लौट रहे हैं. तकनीकी कारणों की वजह से मशीन में आयी खराबी […]
लाखों रुपये के नक्शा छापने वाली मशीन शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. कई दफा प्रशासनिक स्तर पर पत्राचार कर इसे ठीक कराने का भी प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा सिफर निकला. नक्शा मशीन से छपाई नहीं होने के कारण लोगों को नक्शे के लिए पटना जाना पड़ रहा है, तब उन्हें नक्शा उपलब्ध हो रहा है.
गौरतलब है कि जमीन संबंधित जानकारी एवं मापी में नक्शे की उपयोगिता एवं जिलावासियों को सुविधा के ख्याल से अंचल कार्यालय में लाखों रुपये की प्लॉटर मशीन लगायी गयी थी, फिर भी रखरखाव की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने के कारण पूर्व में भी मशीन में गड़बड़ी आयी थी. तत्कालीन सीओ ने पत्राचार कर मशीन को ठीक कराया था. इसके बाद कुछ महीनों तक मशीन से छपाई का कार्य हुआ.
बीते कई माह से मशीन खराब रहने के कारण कई लोग नक्शा नहीं निकाल पा रहे हैं. कई लोग तो मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जिन्हें हाल- फिलहाल के दिनों में नक्शे की जरूरत है वह रिकॉर्ड रूम से लेकर पटना हेड ऑफिस तक नक्शे के लिए दौड़ लगा रहे हैं.
नक्शा लेने पहुंचे शुभम कुमार बताते हैं कि इसे सिस्टम की लापरवाही या पदाधिकारी का दोष कहा जायेगा. गौरतलब हो कि आम लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य सरकार ने जिले के सदर अंचल में प्लॉटर मशीन लगायी थी, ताकि लोगों को आसानी से नक्शा उपलब्ध हो सके.
हजारों रुपये राजस्व का हो रहा नुकसान : मशीन खराब रहने से सरकारी खजाने में प्रतिदिन हजारों रुपये राजस्व की हानि हो रही है. नक्शा लेने के लिए प्रतिदिन लगभग 10-15 लोग पहुंचते थे. 150 रुपये के हिसाब से लगभग दो हजार रुपये का नुकसान विभाग को प्रतिदिन हो रहा है. पत्राचार होने के बाद मशीन को ठीक कराने की दिशा में कदम भी उठाये गये थे, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ.
बोले पदाधिकारी
प्लॉटर मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से नक्शा नहीं निकल पा रहा है. टेक्नीशियन को बुलाया गया था. अग्रिम राशि भी दी गयी थी, लेकिन मशीन ठीक नहीं हो सकी. इसके लिए विभाग को सूचित किया गया है. जल्द ही ठीक कराकर लोगों को सुविधा प्रदान की जायेगी.
– संजय कुमार अंबष्ट, सीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement