जहानाबाद नगर : जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 15 दिनों तक परिवार नियोजन का कार्य चलेगा. मानव विकास अभियान के तहत दो चरणों में इस कार्य को पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण में 14 से 20 जनवरी तक दंपती सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा.
Advertisement
15 दिनों तक चलेगा परिवार नियोजन का कार्य
जहानाबाद नगर : जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 15 दिनों तक परिवार नियोजन का कार्य चलेगा. मानव विकास अभियान के तहत दो चरणों में इस कार्य को पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण में 14 से 20 जनवरी तक दंपती सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा. जबकि 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह मनाया […]
जबकि 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. सिविल सर्जन विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दंपती संपर्क सप्ताह के दौरान सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में तीन साल का अंतराल, प्रसव या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जायेगा.
मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ आइसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका, महादलित विकास मिशन आदि के साथ डीएम की अध्यक्षता में तथा प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रत्येक प्रखंड को 10 पुरुष नसबंदी तथा 90 बंध्याकरण, 75 कॉपर टी, 75 अंतरा इंजेक्शन, एपीएचसी को 25 कॉपर टी, 25 अंतरा इंजेक्शन की जिम्मेदारी दी गयी है. सदर अस्पताल को 90 महिला बंध्याकरण, 20 पुरुष नसबंदी के साथ ही अन्य जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सीएस ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रजनन दर में कमी लाने तथा गर्भ निरोधक साधनों से उपयोग बढ़ाने तथा समुदाय स्तर पर गर्भ निरोधक साधनों पर पहुंचाने के उद्देश्य से मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत की गयी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement