जहानाबाद सदर : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप से रेलवे लाइन से होकर राजाबाजार निकलने वाली वैकल्पिक मार्ग इन दिनों जर्जर हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इन वैकल्पिक मार्ग से चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का परिचालन दिन भर होते रहता है. यही नहीं, राजाबाजार रेलवे अंडरपास को बंद होने या फिर जाम लगने पर छोटे-छोटे वाहनों का आवागमन इसी रूप से होती है.
Advertisement
वैकल्पिक मार्ग हुआ जर्जर लोगों को हो रहीं परेशानियां
जहानाबाद सदर : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप से रेलवे लाइन से होकर राजाबाजार निकलने वाली वैकल्पिक मार्ग इन दिनों जर्जर हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इन वैकल्पिक मार्ग से चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का परिचालन दिन भर होते रहता […]
अंडरपास के समीप जाम लगने के बाद जहानाबाद से अरवल की ओर जाने वाला चार पहिया एवं दो पहिया वाहन तथा अरवल से जहानाबाद बाजार की ओर आने वाले वाहनों के आगमन इसी वैकल्पिक मार्ग से होता है पर जर्जर रहने की वजह से इन दिनों वैकल्पिक मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
वैकल्पिक मार्ग से लोगों को मिलती थी राहत : अस्पताल मोड़ से रेलवे लाइन के किनारे से निकलकर राजाबाजार मिलने वाली वैकल्पिक मार्ग से लोगों को काफी राहत मिलती है. विदित हो कि दो साल पूर्व जब रेलवे अंडरपास के नीचे जब ढलाई का कार्य हुआ था उस समय रेलवे अंडरपास को बंद रखा गया था तथा इस वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया गया था.
उस समय से इस वैकल्पिक मार्ग से आवागमन शुरू हो गयी. दो माह पूर्व भी रेलवे अंडरपास के नीचे टूटे सड़क को ढलाई करने के लिए जब रेलवे अंडरपास को बंद किया गया तब इसी वैकल्पिक मार्ग से लोग आ-जा रहे थे लेकिन जर्जर होने के बाद अब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ के पानी के कारण सड़क हो गयी जर्जर : सितंबर माह में दरधा नदी में आयी उफान के बाद वैकल्पिक मार्ग काफी जर्जर हो गयी. नदी का पानी पांच दिनों तक सड़क पर जमा रहा जिसकी वजह से अस्पताल मोड़ के समीप हिंदुस्तान मेडिकल हॉल से पीछे से लेकर रेलवे लाइन तक सड़क काफी जर्जर हो गयी है. अधिकांश जगह सड़क टूट गया है तथा कई जगह सड़क गड्ढे में भी तब्दील हो गयी है जिसके कारण चार पहिया वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
निरीक्षण के बाद वैकल्पिक मार्ग को कराया जायेगा दुरुस्त
वैकल्पिक मार्ग का मुआयना किया जायेगा तथा उसे दुरुस्त कराने के लिए यथासंभव प्रयास किया जायेगा. वैकल्पिक मार्ग को ठीक कराकर मुख्य सड़क पथ से वाहनों के लोड को कम किया जायेगा.
निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement