36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ सात लोग धराये

जहानाबाद : उत्पाद विभाग की पुलिस व ओकरी थाने की पुलिस ने सोमवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 24 लीटर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब पीने व बेचने के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई में पांच लोगों को शराब बेचने एवं दो लोगों को शराब पीने के […]

जहानाबाद : उत्पाद विभाग की पुलिस व ओकरी थाने की पुलिस ने सोमवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 24 लीटर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब पीने व बेचने के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई में पांच लोगों को शराब बेचने एवं दो लोगों को शराब पीने के आरोप में जेल भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घोसी थाना क्षेत्र के हुजड़ापर से दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार धंधेबाजों में गांव निवासी रमेश मांझी व केशव मांझी शामिल है, जिसके पास से क्रमश: साच व पांच लीटर महुआ शराब जब्त की है. ओकरी ओपी की पुलिस रामपुर-चरूई मुसहरी में छापेमारी कर 12 लीटर शराब के साथ पांच कारोबारी व दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये व्यक्तियों में गांव के जयराम मांझी के घर से प्लास्टिक के गैलन से आठ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.
वहीं गोविंद मांझी एवं मैनामठ के दिलीप पासवान के पास से दो दो लीटर शराब जब्त किया गया है. वहीं मैनामठ के अनिल कुमार एवं घोसी थाना क्षेत्र के हलबलीपुर के सत्य प्रकाश पासवान को शराब पीने के जूर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
वारंटी गिरफ्तार
रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलदारी बिगहा गांव से फरार अनुग्रह बिंद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें