28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 15 क्विंटल जावा महुआ नष्ट

जहानाबाद : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने घोसी थाना क्षेत्र के प्रीतम बिगहा नदी तटीय इलाके से शराब बनाने के लिए रखे गये 15 क्विंटल जावा महुआ को बरामद किया है. वहीं 20 लीटर महुआ शराब भी जब्त की गयी है. उत्पाद अधीक्षक […]

जहानाबाद : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने घोसी थाना क्षेत्र के प्रीतम बिगहा नदी तटीय इलाके से शराब बनाने के लिए रखे गये 15 क्विंटल जावा महुआ को बरामद किया है.

वहीं 20 लीटर महुआ शराब भी जब्त की गयी है. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जहानाबाद-नालंदा बाॅर्डर स्थित फल्गु नदी तटीय इलाके में शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आलोक में उत्पाद इंस्पेक्टर निरंजन कुमार झा के अलावा कई पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी तथा प्रीतम बिगहा में छापेमारी करायी गयी.
इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण के साथ-साथ 15 क्विंटल जावा-महुआ बरामद किया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब भी जब्त की है. हालांकि कारोबारी पुलिस को देख बधार का फायदा उठा भागने में सफल रहे. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी की पहचान की जा रही है.
कनौदी से शराबी गिरफ्तार जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने कनौदी के समीप से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति कनौदी गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद बताया जाता है. नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब के नशे में एक व्यक्ति हल्ला-हंगामा मचा रहा है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लेते हुए थाना लाया जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें