18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन की जांच करेंगे किसान सलाहकार

जहानाबाद सदर : जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान सलाहकारों को किसान द्वारा कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए दिये गये आवेदनों की जांच करने का जिम्मा दिया है. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपने को कहा गया है. किसान सलाहकार गांव-गांव जाकर किसानों द्वारा आवेदन की जांच करेंगे. साथ ही खेतों का मुआयना भी करेंगे. किस […]

जहानाबाद सदर : जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान सलाहकारों को किसान द्वारा कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए दिये गये आवेदनों की जांच करने का जिम्मा दिया है. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपने को कहा गया है. किसान सलाहकार गांव-गांव जाकर किसानों द्वारा आवेदन की जांच करेंगे. साथ ही खेतों का मुआयना भी करेंगे. किस किसान ने धान की रोपनी की थी. वर्षा के कारण कहां रोपनी नहीं हुआ है तथा बाढ़ से किन-किन किसानों के धान के फसल का नुकसान हुआ है. उसकी जांच करेंगे.

जांच करने के बाद किसान सलाहकार अपनी रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपेंगे. इसके बाद ही किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी का अनुदान की राशि मिल पायेगी. जिले में सुखाड़ एवं बाढ़ से फसलों को काफी नुकसान हुआ था. शुरुआत में बारिश नहीं होने की वजह से जिले में धान की रोपनी 63 प्रतिशत ही हो पायी थी.
सबसे अधिक रतनी प्रखंड में तथा सबसे कम मोदनगंज प्रखंड में धान की रोपनी हो पायी थी. धान की कम रोपनी होने पर सरकार द्वारा जिले के 93 में से 56 पंचायत को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया था तथा सरकार द्वारा सुखाड़ पीड़ित किसानों को सूखा राहत देने की घोषणा भी की थी. जिले के किसान सुखाड़ से परेशान थे ही, लेकिन सितंबर माह में आयी बाढ़ ने जिले में तबाही मचा दी.
जांच के बाद मिलेगा अनुदान
कृषि इनपुट के लिए जिले में 39108 आवेदन आया है. उन आवेदनों को संबंधित किसान सलाहकार जांच करेंगे. किसान सलाहकार के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी उनके खाते में भेज दिया जायेगा
सुनील कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें