जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के जिले के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 27 नवंबर तक सभी योग्य लाभुकों का पंजीकरण, जियो टैग, स्वीकृति आदि की प्रगति शत प्रतिशत करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश सभी बीडीओ को दिया गया.
Advertisement
अनियमितता बरतने वाले सहायकों पर होगी कार्रवाई
जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के जिले के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 27 नवंबर तक सभी योग्य लाभुकों का पंजीकरण, जियो टैग, स्वीकृति आदि की […]
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 के सभी लंबित मामलों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया एवं अयोग्य लाभुकों को डिलेशन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अनियमितता बरतने वाले इंदिरा आवास सहायकों पर अविलंब कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया.
योजनाओं की समीक्षा में डीएम ने बताया कि नल जल योजना में अनुरक्षक का चयन करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है. नल जल योजना की प्रगति को इ-जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्वच्छता योजना की प्रगति अत्यंत कम प्राप्त होने पर जिला पदाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की.
उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शौचालय निर्माण का कार्य किया जाये. साथ ही स्वच्छाग्रही एवं जियो टैगिंग के साथ समन्वय बनाते हुए शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाएं. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक, जीविका को निर्देश दिया कि लाभुकों को भुगतान संबंधित प्रक्रिया में इंट्री पर ध्यान दिया जाये.
जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र जियो टैगिंग को आधार से अपडेट किया जाये तथा राशि की विमुक्ति किया जाये. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की गयी. लक्ष्य एवं स्वीकृति में काफी अंतर पाया गया.
योजनाओं की पूर्ण की स्थिति भी ठीक नहीं पायी गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त प्राप्त कर लेने वाले लाभुक को आवास निर्माण नहीं किया है, वे काफी खेदजनक है. सभी बीडीओ को स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया तथा लक्ष्य के अनुरूप कम प्रगति वाले प्रखंड वाले बीडीओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने एवं लाभुकों को पेंशन देने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया.
बीडीओ कहा गया कि अंचल अधिकारी एवं मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर पंचायत सरकार भवन के लिए इच्छुक व्यक्ति से दान स्वरूप प्राप्त कर भूमि चिह्नित करने प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
15 पंचायत सरकार भवन की स्वीकृति है, जिसमें चार पर स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. तीन तकनीकी स्वीकृति हो गयी है और आठ का प्रस्ताव हो गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रखंडों में लक्ष्य के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया.
साथ ही ग्राम परिवहन योजना के लिए साक्षात्कार के लिए 22 नवंबर को तिथि निर्धारित की गयी है़ इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बीडीओ आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement