जहानाबाद : कल्पा ओपी क्षेत्र के एक गांव में दूध लेकर लौट रही युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती राधिका कुमारी ने कल्पा ओपी थाने में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दूध लेकर लौट रही युवती से छेड़खानी, प्राथमिकी
जहानाबाद : कल्पा ओपी क्षेत्र के एक गांव में दूध लेकर लौट रही युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती राधिका कुमारी ने कल्पा ओपी थाने में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने कहा है कि वह गांव में ही दूध लाने गयी थी व दूध […]
सूचक ने कहा है कि वह गांव में ही दूध लाने गयी थी व दूध लेकर पुन: जब वह गांव के रास्ते घर जा रही थी, तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने छेड़खानी करना शुरू कर दिया. युवती छेड़छाड़ का विरोध करते हुए हो-हल्ला किया.
हल्ला-गुल्ला करने पर जब तक गांव के लोग जुटते अज्ञात बदमाश टरसाइकिल लेकर फरार हो गये. गांव वालों ने उनका पीछा किया. पीछा करने के क्रम में बगल के गांव मोहन बिगहा में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया लेकिन वह हाथापाई कर मोटरसाइकिल छोड़ मौके से फरार हो गये. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. बताया जाता है कि जांच के क्रम में जब्त मोटरसाइकिल विजय यादव का पुत्र सुधीर यादव की होने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement