17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई कांडों का वांछित शूटर धर्मवीर चढ़ा पुिलस के हत्थे

जहानाबाद : बुधवार की शाम पटना पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे कई कांडों का वांछित अभियुक्त धर्मवीर उर्फ बादल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी को पटना के पालीगंज इलाके स्थित खीरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता […]

जहानाबाद : बुधवार की शाम पटना पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे कई कांडों का वांछित अभियुक्त धर्मवीर उर्फ बादल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी को पटना के पालीगंज इलाके स्थित खीरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार माओवादी कई कांडों का अभियुक्त है. इसके विरुद्ध पालीगंज थाने में तीन, परसबिगहा थाने में एक एवं नवादा के गोविंदपुर थाने में एक मामले दर्ज है.

परसबिगहा थाना क्षेत्र के अमैन निवासी कुख्यात वांछित नक्सली पटना के पालीगंज इलाके में काफी दिनों से नक्सल गतिविधियों में संलिप्त था एवं लोगों से भयादोहण कर संगठन के नाम पर लेवी वसूलने का काम करता था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली कमांडर प्रदूमण शर्मा के काफी करीब था तथा वह दस्ता का सक्रिय सदस्य भी रहा है.
हाल ही के दिनों में नवादा जिले के गोविंदपुर थाने अंतर्गत एसटीएफ एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वह बाल-बाल बच निकला था तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही है. इसके विरुद्ध कई संगीन आरोप हैं तथा पालीगंज इलाके में हाल के दिनों में नक्सली पोस्टर चिपकाकर दहशत पैदा करने का भी आरोप है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं.
पूछताछ के क्रम में उसने नक्सल गतिविधियों के कई सुराग भी दिये हैं. उसकी निशानदेही पर छापेमारी को गयी टीम ने थर्नेट राइफल, एक देसी कट्टा व छह गोलियां भी बरामद की है. बताया जाता है कि पालीगंज इलाके में वर्चस्व को लेकर चल रही लड़ाई में यह सुपारी किलर का काम कर हत्या करने का भी काम करता था.
वर्ष 2018 में छठ पूजा के दौरान रालोसपा नेता अमित भूषण की हत्या में भी इसकी संलिप्तता रहने की बात सामने आ रही है. रालोसपा नेता की हत्या करने में यह सुपारी किलर का काम किया था. वहीं भोजपुर के सहार थाना इलाके में अनिल शर्मा की हत्या में भी इसका हाथ रहा है. चार माह पूर्व इमामगंज बाजार में मुखिया आनंदी पासवान के बोलेरो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियां बरसाने में भी धर्मवीर का हाथ रहा है तथा इसके एवं में उसने मोटी रकम ली थी.
सूत्रों की मानें तो आनंदी पासवान को मारने की सुपारी चंदन मुखिया ने ही दी थी. कुख्यात धर्मवीर वर्ष 2010, 2013 एवं 2016 में जेल जा चुका है. ज्वाइंट ऑपरेशन में पालीगंज के एसडीपीओ मनोज पांडेय, एसटीएफ की टीम के अलावे खीरी मोड़ थानाध्यक्ष समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
हटिया-पटना ट्रेन में हुई लूट में एक को िकया गिरफ्तार
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक पिछले दिनों हटिया-पटना ट्रेन में हुई लूट मामले में आरोपित था. गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा-मदारपुर निवासी सुजीत कुमार उर्फ भोला है.
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि करीब एक माह पूर्व हटिया-पटना ट्रेन में बेलागंज तथा मखदुमपुर स्टेशन के बीच यात्री से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पटना के एक यात्री द्वारा जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में पूर्व में भी तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें