जहानाबाद नगर : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना की सात निश्चय योजना का बिहार विकास मिशन द्वारा सितंबर माह की रैंकिंग रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. इसमें जिले को राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त हुआ है. एक बार फिर नालंदा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस बार की रैंकिंग रिपोर्ट में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में जिले की रैंकिंग बेहतर रही है. जिला चौथे स्थान पर रहा है.
Advertisement
सात निश्चय में जहानाबाद जिले को मिला नौवां स्थान
जहानाबाद नगर : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना की सात निश्चय योजना का बिहार विकास मिशन द्वारा सितंबर माह की रैंकिंग रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. इसमें जिले को राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त हुआ है. एक बार फिर नालंदा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस बार की रैंकिंग रिपोर्ट में बिहार स्टूडेंट […]
स्वयं सहायता भत्ता योजना में भी जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस बार इस योजना में जिले को 7वां स्थान प्राप्त हुआ है. कुशल युवा कार्यक्रम में जिले की रैंकिंग बेहतर नहीं रही है. जिले की रैंकिंग नीचे चली गयी है. वहीं हर घर नल का जल ग्रामीण योजना में जिले को 12वां तथा शहरी योजना में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है. हर घर तक पक्की गली-नली ग्रामीण योजना में जिले को 22वां तथा शहरी योजना में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है.
शौचालय निर्माण योजना ग्रामीण में जिले की रैंकिंग संतोषजनक रही है, जबकि शहरी में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. अगस्त में जिले की रैंकिंग 23वीं थी, जिसमें सुधार करते हुए जिले ने सितंबर में 9वां स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में प्रभारी डीडीसी सह डायरेक्टर डीआरडीए महफूज आलम ने बताया कि सात निश्चय के सितंबर माह की रैंकिंग रिपोर्ट जारी हुई है. जिले की रैंकिंग बेहतर रही है और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement