Advertisement
अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की हत्या
जहानाबाद/हुलासगंज : बिर्रा गांव में पति का भाभी के साथ अवैध संबंध रहने का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विवाहिता के भाई नालंदा जिले के थरथरी थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी गौतम कुमार ने स्थानीय थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी […]
जहानाबाद/हुलासगंज : बिर्रा गांव में पति का भाभी के साथ अवैध संबंध रहने का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विवाहिता के भाई नालंदा जिले के थरथरी थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी गौतम कुमार ने स्थानीय थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में परिवार के सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार, शोभा देवी, बिट्टू कुमार समेत सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. सूचक ने कहा है कि उनकी बहन की शादी हिंदू रीति-रिवाज से 2003 में हुलासगंज थाना क्षेत्र के बिर्रा गांव निवासी ललन शर्मा के पुत्र संतोष कुमार के साथ हुई थी.
शादी के बाद दांपत्य जीवन से दो बच्ची व एक बच्चा भी जना. मंगलवार की दोपहर एकाएक पता चला कि बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर मार डाला और शव को ठिकाने लगा जला दी. सूचना मिलते ही इसकी जानकारी मैं हुलासगंज थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की.
जांच के क्रम में पता चला कि लाश को गायब कर गांव से पश्चिम नदी किनारे जलाया जा रहा है. जहां पहुंचने पर पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक विवाहिता मुन्नी देवी के शव को जला दिया गया था. सूचक का आरोप है कि घटना का मुख्य वजह उनके बहनोई संतोष कुमार का अपने भाभी शोभा देवी के साथ अवैध संबंध था.
इसी के वजह से बार-बार दोनों के बीच विवाद उत्पन्न होते थे. अवैध संबंध का विरोध करने पर बहन के साथ हमेशा मारपीट किया जाता था.
शिकायत में यह भी कहा है कि इस शादी से पूर्व परिजनों ने पहली पत्नी को भी इसी तरह मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था व जलाकर मार डाला था. बहन को भी बार-बार ससुराल पक्ष के लोग यह धमकी दिया करते थे कि जिस तरह मैंने पहली बीबी को मारा है उसी तरह तुमको भी मार डालूंगा.
लड़की के भाई गौतम कुमार ने बताया कि मेरे बहनोई और उसका भाई रसूख वाला है व सामंती प्रवृत्ति का है. वर्तमान में उसकी पत्नी प्रखंड प्रमुख है व स्वयं सत्येंद्र सिंह पूर्व प्रमुख रह चुका है, इसलिए हमें यह शंका है कि कार्रवाई को प्रभावित कर सकता है. घटना का कारण मुख्य रूप से अपने बहनोई के अवैध संबंध है, जिसका विरोध मेरी बहन बराबर करती थी. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गयी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस घटना में संतोष कुमार सहित छह लोगों को नामजद किया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement