जहानाबाद : परस बिगहा थाने के चंधरिया तथा जानकीबिगहा के ग्रामीण पानी के लिए जहानाबाद-अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जाम हटाने के लिए बल प्रयोग किया़
इस दौरान एक ग्रामीण का सिर फुट गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस की जीप व वायरलेस सेट भी क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगीं. हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार किया है. रोड़ेबाजी की जानकारी थाने को दी गयी, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया.