जहानाबाद : डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला सृजन दिवस की तैयारी की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तैयारी ससमय पूर्ण कर ली जाये. सृजन दिवस पर जिले के सभी परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता से सहयोग लिया जाये ताकि कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाया जा सके. सृजन दिवस पर स्मारिका के प्रकाशन पर जोर देते हुए सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभागों से संबंधित उपलब्धि शीघ्र जिला गोपनीय शाखा अथवा जिला जनसंपर्क कार्यालय में जमा करें.
Advertisement
ससमय पूरा कर लें सृजन दिवस कार्यक्रम की तैयारी
जहानाबाद : डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला सृजन दिवस की तैयारी की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तैयारी ससमय पूर्ण कर ली जाये. सृजन दिवस पर जिले के सभी परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता से सहयोग लिया जाये ताकि कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाया जा सके. […]
उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा को निर्देश दिया कि जिला सृजन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मिनट-टू-मिनट तैयार कर लें, ताकि ससमय कार्यक्रम का आयोजन हो सके. बैठक में निर्देश दिया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर को साफ-सफाई के लिए एक कार्य योजना कर सफाई करायेंगे. एक अगस्त को सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे, तालाब के किनारे किया जायेगा.
सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया कि सृजन दिवस के पूर्व 31 जुलाई को अपराह्न तीन बजे ट्राइसाइकिल रेस का गांधी मैदान में आयोजन करेंगे. साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस चार बजे बच्चों और महिलाओं का म्यूजिकल चेयर रेस खेल आयोजित करेंगी. खेल की समाप्ति के बाद गांधी मैदान में संख्या 4:30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. सभी बीडीओ अपने प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छता के थीम पर प्रभातफेरी आयोजित करेंगे.
एसडीओ को निर्देश दिया गया कि निमंत्रण पत्र का वितरण ससमय कर लिया जाये. सृजन दिवस पर लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले के उत्कृष्ठ कर्मियों तथा पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा होंगे और जिला आपूर्ति पदाधिकारी, स्थापना पदाधिकारी व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सदस्य के रूप में नामित किये गये हैं. अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि स्थापना दिवस पर 300 पर्चा का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे.
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या उत्थान से संबंधित स्टॉल लगाएंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जलशक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था को सम्मानित किया जायेगा. इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी जलशक्ति अभियान को तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिले के लोगों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपने घरों की सफाई कराकर नीली रोशनी लगाएंगे. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement