जहानाबाद : गृह विभाग के निर्देश के आलोक में जिला कोर्ट परिसर का सोमवार को सुरक्षा ऑडिट किया गया. सुरक्षा ऑडिट में न्यायालय भवन कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे और कैमरे लगाने की आवश्यकता की जांच की गयी.
Advertisement
कोर्ट परिसर का हुआ सुरक्षा ऑडिट
जहानाबाद : गृह विभाग के निर्देश के आलोक में जिला कोर्ट परिसर का सोमवार को सुरक्षा ऑडिट किया गया. सुरक्षा ऑडिट में न्यायालय भवन कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे और कैमरे लगाने की आवश्यकता की जांच की गयी. सुरक्षा के लिहाज से चहारदीवारी की ऊंचाई, भवन में संरचनात्मक सुधार, न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों के लिए परिचय […]
सुरक्षा के लिहाज से चहारदीवारी की ऊंचाई, भवन में संरचनात्मक सुधार, न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र, पक्षकारों के लिए दैनिक पास, डीएमएफडी लगाने के स्थानों के चयन सहित मुख्य आठ बिंदुओं पर कोर्ट परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश दिया गया.
हाल के दिनों में बिहार के कुछ न्यायालयों में हुई घटनाओं को देखते हुए विभाग द्वारा समय -समय पर सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया था. सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए गठित टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. ऑडिट रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजी जायेगी. सुरक्षा जांच में जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसडीओ, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement