10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारः झारखंड पुलिस के जवान और 10वीं के छात्र समेत 4 लोगों की करंट से मौत, लोगों ने जाम किया पटना-गया मार्ग

जहानाबाद / बक्सर : बिजली के करंट से झारखंड पुलिस के जवान और छात्र समेत चार लोगों की मौत की सूचना है. घटना के विरोध में जहानाबाद के मखदुमपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया गया. वहीं, बक्सर जिले […]

जहानाबाद / बक्सर : बिजली के करंट से झारखंड पुलिस के जवान और छात्र समेत चार लोगों की मौत की सूचना है. घटना के विरोध में जहानाबाद के मखदुमपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया गया. वहीं, बक्सर जिले में झारखंड के कोडरमा के एसपी के सुरक्षा गार्ड की करंट लगने से मौत हो गयी.

मखदुमपुर में कोचिंग जा रहे छात्र की करंट से मौत, सड़क जाम

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बिजली के करंट से छात्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अपने घर श्रीपुर गांव निवासी मिथलेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र अगस्त कुमार रोज की तरह ट्रेन पकड़ने के लिए गांव से नेर हाल्ट जा रहा था. इसी बीच नेर गांव के बधार में बिजली तार लूज रहने से अगस्त तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वह मखदुमपुर में वर्ग 10वीं में पढ़ता था. प्रतिदिन वह नेर हाल्ट से ट्रेन पकड़ कर जाता था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही एवं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया. घटना के सूचना पर बीडीओ अनिल मिस्त्री, सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बूझा कर सड़क जाम हटाया. थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों का सरकारी सहायता अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

तीन घंटे तक सड़क पर बिलखते रहे स्कूली बच्चे

पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह सड़क जाम हो जाने से सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे नौनिहालों को हुई. स्कूल का समय होने के कारण आधे दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चे जाम में फंसे रहे. जाम में फंसे बच्चे स्कूली वाहन में बिलखते रहे. अंततः लगभग तीन घंटे बाद सड़क जाम पुलिस ने हटाया, तो बच्चो को राहत मिली. वहीं, सड़क जाम रहने से राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों के लंबी कतार लग गयी.

बुझ गयामिथिलेश के घर का चिराग

बिजली के करंट से छात्र अगस्त की मौत से मिथिलेश के घर का चिराग बुझ गया. मृत अगस्त पिता का इकलौता पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया मिथिलेश को तीन पुत्री और एकमात्र पुत्र अगस्त ही था.

केकरा अब रखिया बांधव हो भइया

बिजली के करंट से हुई मौत से श्रीपुर गांव का माहौल गमगीन है. ग्रामीण छात्र अगस्त की हुई मौत से ग्रामीण सदमे में हैं. मृतक की मां सुनैना इकलौते पुत्र खोने के गम में दहाड़ मार कर बिलख रही थी. कभी वह बेहोश हो जातीं. बड़ी बहन विदोत्तमा बार-बार दहाड़ मार कर ‘अब केकरा रखिया बांधब हो भइया’ कहते-कहते बेसुध हो जा रही थी. मृतक के छोटी बहन अनिशा और आशा ने बताया तीन बहनों का एक भाई था. वो भी भगवान ने ले लिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों को परिजनों के विलाप से आंखें नम हो जा रही थीं.

करंट लगने से झारखंड के कोडरमा एसपी के सुरक्षा गार्ड की मौत

बक्सर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव में करंट लगने से झारखंड पुलिस के जवान की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब जवान अपनी खेतों में घूमने के लिए गया था. इसी बीच, विद्युत प्रवाहित बिजली के खंभे की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक, पांडेय पट्टी निवासी पारसनाथ तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र देवेंद्र तिवारी झारखंड पुलिस बतौर सिपाही कार्यरत था. वह कोडरमा में एसपी ऑफिस में बतौर सुरक्षा गार्ड पदस्थापित था. बताया जा रहा है कि वर्ष 2008 में उनकी नौकरी लगी थी. उनके पीछे पांडेय पट्टी के बाहरी इलाके में उनका खेत है. मंगलवार को वह अपनी खेतों की ओर घूमने के लिए गया था. वापस लौटने के क्रम में विद्युत प्रवाहित खंभे की चपेट में आ गया. करंट लगने के बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा, लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते देवेंद्र दम तोड़ चुका था.

विद्युत विभाग की लापरवाही की बात कह रहे लोग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सामने आया है. दरअसल, तीन-चार दिन पूर्व ही विभाग को यह सूचना दी गयी थी कि पांडेयपट्टी बस्ती से होकर गुजरनेवाला बिजली का एक तार टूट कर लटका हुआ है, जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है. इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसका परिणाम हादसे के रूप में सामने आया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी तक इंसुलेटेड वायर भी लगा दिये गये हैं. लेकिन, विभागीय सुस्ती के कारण हर तरफ तार नहीं बदले जा सके हैं.

जहानाबाद सदर अस्पताल में करंट से घायल दो लोगों की हुई मौत की पुष्टि

जहानाबाद सदर अस्पताल में दो डेड बॉडी मंगलवार को लाया गया. दोनों लोगों की मौत करंट से हुई है. दोनों मृतकों के परिजनों ने बताया कि वे कमरपुर धावा के रहनेवाले हैं. एक मृतक का नाम पवन यादव और दूसरे का जोगिंदर जादव बताया गया है. सदर अस्पताल में लाये गये दोनों लोगों की जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel