35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद : रोक के बाद भी नहीं मान रहे बालू माफिया, रात के अंधेरे में कर रहे हैं अवैध उत्खनन

जहानाबाद : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर खनन विभाग ने जिले में सभी नदी घाटों से बालू के उठाव पर 01 जुलाई से तीन माह के लिए रोक लगा दी है, बावजूद भी जिले में नदी घाट से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा है. बालू व्यवसाय में जुड़े लोग रात […]

जहानाबाद : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर खनन विभाग ने जिले में सभी नदी घाटों से बालू के उठाव पर 01 जुलाई से तीन माह के लिए रोक लगा दी है, बावजूद भी जिले में नदी घाट से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा है. बालू व्यवसाय में जुड़े लोग रात के अंधेरे में नदी से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर ट्रक और ट्रैक्टर पर लोडिंग कर देते हैं और सुबह होते ही बिक्री के लिए भेज देते हैं.
यह स्थिति जिले के सभी बालू घाटों पर देखी जा रही है. रोक का बहाना बनाकर बालू व्यवसायी से जुड़े लोग बाजार में इन दिनों महंगी बालू की बिक्री कर रहे हैं. मजबूरी में लोग बालू खरीद भी रहे हैं. बालू व्यवसाय से जुड़े लोग नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर बिना चालान के ही बालू की बिक्री कर रहे हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान भी हो रहा है.
रात में सक्रिय रहते हैं बालू माफिया
बालू माफिया नदी से अवैध उत्खनन करने के लिए रात में सक्रिय रहते हैं और रात्रि में ही नदी से अवैध उत्खनन कर ट्रक और ट्रैक्टर पर बालू की लोडिंग करवा देते हैं. कई जगहों पर बालू माफिया नदी में भौरी बनाकर भी बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. रात में लोड करने के बाद इन बालू माफियाओं का सिंडिकेट अहले सुबह बाजार में पहुंच जाते हैं और पुलिस की आव-भाव को नापते हुए ट्रैक्टर चालक को सूचना कर देते हैं. इसके बाद बाजार में लाकर बालू की बिक्री कर देते हैं.
इन बालू घाटों पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन
  • मइमा
  • बंधुगंज-झुनकी
  • दमुहां
  • सरमा-डूमरी
  • बौरी
  • कंदौल
  • बिर्रा-गोडीहा
  • सुल्तानपुर
  • कैरवां-साहोबिगहा
  • जयबिगहा
  • बालाबिगहा
1050 के बजाय "2100 में 100 सीएफटी
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नदी घाट से बालू का उठाव पर रोक लगाये जाने के बाद बाजार में इन दिनों बालू महंगा मिल रहा है. सरकार रेट 100 सीएफटी का 1050 रुपये है. पहले यही बालू बाजार में लोगों को 2000-2100 में 100 सीएफटी मिल जाता था, लेकिन इन दिनों बाजार में 2500-3000 रुपये में 100 सीएफटी बालू मिल रही है. मजबूरी में लोग बालू की खरीदारी कर भी रहे हैं.
लगातार की जा रही है कार्रवाई
नदी घाटों से बालू की अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पकड़े जाने पर ट्रैक्टर और चालक पर भी अवैध उत्खनन की प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. साथ ही जुर्माना वसूली की भी कार्रवाई हो रही है.
मधुसूदन चतुर्वेदी, जिला खनन पदाधिकारी, जहानाबाद
अवैध रूप से बालू लदे छह ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद सदर. जिला खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी ने गुरुवार को काको थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन के आरोप में बालू लदे हुए 06 ट्रैक्टरों को जब्त किया. चालक से उन्होंने जब चालान की मांग किया तो किसी भी चालक ने खनन विभाग का चालान नहीं दिखाया, जिसके बाद उन्होंने सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. बाद में उन्होंने दो ट्रैक्टरों से 11000 रुपये की दर से 22 हजार रुपये की जुर्माना की वसूली किया. जबकि चार ट्रैक्टरों के खिलाफ काको थाने में अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें