24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वभना में गहराया जल संकट, चापाकल भी फेल

जहानाबाद : शहरी क्षेत्र के वभना वार्ड नंबर दो के महादलित टोला समेत कई मुहल्लों में जल संकट के गहराने से हाहाकार मचा हुआ है. करीब 4000 की आबादी वाले इलाके में पेयजल के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. इलाके में करीब 15 सरकारी चापाकल हैं जिनमें से 12 एक साल […]

जहानाबाद : शहरी क्षेत्र के वभना वार्ड नंबर दो के महादलित टोला समेत कई मुहल्लों में जल संकट के गहराने से हाहाकार मचा हुआ है. करीब 4000 की आबादी वाले इलाके में पेयजल के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. इलाके में करीब 15 सरकारी चापाकल हैं जिनमें से 12 एक साल से खराब पड़े हैं. कई चापाकल का तो हेड ही गायब हो गया है. मात्र तीन चापाकल पानी दे रहे थे जिससे मुहल्लेवासियों का किसी तरह से काम चल पा रहा था.

जल स्तर के भागने से वे भी बेकार हो रहे हैं. वभना मोड़ पर मंदिर परिसर में लगे इकलौते चापाकल ही फिलहाल मुहल्लेवासियों का सहारा बना हुआ है. एनएच 110 के उत्तरी तरफ स्थित वार्ड दो में महादलितों और कई पिछड़ी जातियों के अलग-अलग टोले बसे हुए हैं. कमोबेश सभी टोलों की यही कहानी है.
पेयजल और अन्य घरेलू कामों के लिए जरूरी पानी ढोना मुहल्लों की औरतों और बच्चों के दैनिक काम में शुमार हो गया है. कुछ घर जिनके यहां निजी हैंडपंप हैं जल स्तर के भागने से वे भी पानी की समस्या झेल रहे हैं. जिनके यहां हैंडपंप अभी चालू हालत में हैं उनके यहां पड़ाेसियों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है. पानी को लेकर होने वाले झगड़े अब रोजमर्रा की कहानी हो गये हैं. हालांकि मुहल्ले के लगभग 100 घरों में पेयजल का पाइप दूसरे वार्ड से होते हुए पहुंचाया गया है लेकिन पानी का प्रेशर नहीं रहने से घरों में लगे नल शोभा की वस्तु बने हुए हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर पर्षद के द्वारा लगवाये गये चापाकलों की मरम्मत करवा ली जायेगी. वहीं बाकी चापाकल की मरम्मती पीएचइडी विभाग के जिम्मे है. वार्ड में वुडको द्वारा पानी की टंकी निर्माणाधीन है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सभी घरों तक नल का जल पहुंचा दिया जायेगा जिससे कि स्थायी समाधान हो सके.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद
एक्स आर्मी के घर से नकद और आभूषण की चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें