Advertisement
बिजली चोरी में 10 लोगों पर जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली चोरी के खिलाफ बिजली कंपनी सख्ती कर रही है. सहायक अभियंता नीरज कुमार एवं मखदुमपुर के सहायक अभियंता के नेतृत्व में छापेमार दस्तों का गठन किया गया है, जिनमें सभी कनीय अभियंताओं के साथ-साथ बिजलीमिस्त्री को भी रखा गया है. छापेमार दस्ते ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में छापेमारी कर 10 लोगों […]
जहानाबाद : बिजली चोरी के खिलाफ बिजली कंपनी सख्ती कर रही है. सहायक अभियंता नीरज कुमार एवं मखदुमपुर के सहायक अभियंता के नेतृत्व में छापेमार दस्तों का गठन किया गया है, जिनमें सभी कनीय अभियंताओं के साथ-साथ बिजलीमिस्त्री को भी रखा गया है. छापेमार दस्ते ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में छापेमारी कर 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा.
टीम ने शहर के होरिलगंज में राजू कुमार, विभा देवी, कोर्ट एरिया के रामप्रवेश सिंह, देवरिया के गिरजानंदन प्रसाद, कोर्ट स्टेशन के रामप्रवेश सिंह, भरत नगर की रिंकू देवी, काली नगर की सुमित्रा देवी, अवधेश प्रसाद एवं लालदीप सिंह को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा.
पकड़े गये राजू कुमार पर 86922, विभा देवी पर 223016, रामप्रवेश सिंह पर 5801, गिरजानंदन प्रसाद पर 251640, रामप्रवेश सिंह पर 50273, रिंकू देवी पर 57361, सुमित्रा देवी पर 135422, अवधेश प्रसाद पर 127219, लालदीप सिंह पर 127219 रुपये का जुर्माना लगाया. बाद में कनीय अभियंता के निर्देश पर बिजली चोरी करने के आरोप में सभी के खिलाफ नगर थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बोले जिम्मेदार
बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बिजली चोरी के खिलाफ अब लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेगा. बिजली चोरी करते पकड़े जाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माना के साथ ही उनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई की जायेगी.
निखिलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement