Advertisement
पीएम के पटना आगमन को लेकर जिले में हाइअलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
हाजीपुर : पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को आयोजित होने वाली एनडीए के संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में हाइअलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ हाजीपुर स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलया […]
हाजीपुर : पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को आयोजित होने वाली एनडीए के संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में हाइअलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ हाजीपुर स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलया गया. एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये.
सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर वाहनों की जांच करने और गश्ती के दौरान चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. थाना क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक व सरकारी भवनों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्र में स्थित होटलों में आने-जाने और ठहरे लोगों के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.
पीएम के आगमन को लेकर रेल प्रशासन भी चौकस है. रेल एसपी अशोक कुमार ने जीआरपी को विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्टेशनों पर जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया है. एसपी के इसी आदेश की कड़ी में शुक्रवार को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया.
जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो, तीन और चार सहित सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग की गयी. इस दौरान यहां से गुजरने वाली कई सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सघन चेकिंग की गयी. विशेष अभियान के दौरान रेल यात्रियों को जागरूक भी किया गया. यात्रियों को बताया गया कि यात्रा के दौरान ट्रेन अथवा स्टेशन पर किसी प्रकार की लावारिस सामान को हाथ नहीं लगाये. इसकी तत्काल सूचना आरपीएफ अथवा जीआरपी को दें.
शहर में चौक-चौराहों पर की गयी वाहनों की जांच
तीन मार्च को एनडीए की संकल्प रैली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस है. एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान नगर के गांधी चौक, स्टेशन रोड, सुभाष चौक सहित अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान बिना हेमलेट अथवा लाइसेंस नहीं होने वाले बाइकों को जब्त कर बाइक चालकों से पूछताछ की गयी.
ऐसे बाइक चालकों से जुर्माना वसूली गयी और कड़ी चेतावनी देते हुए मौके से छोड़ दिया गया. शहर में अचानक वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू होते ही वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. कुछ बाइक चालक मुख्य मार्ग को छोड़ गलियों व मोहल्ले के रास्ते निकलते देखे गये.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पटना में आयोजित रैली में पीएम के आगमन को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. रेल एसपी के निर्देश पर हाजीपुर स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में जांच व तलाशी की जा रही है. यहां से गुजरने वाले सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है. बाहर से आने वाले यात्रियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement