जहानाबाद नगर : स्थानीय एसएनएस कॉलेज की पॉलिटिकल साइंस बीए-2 की छात्रा अनीता कुमारी ने चार गोल्ड मेडल जीत बेस्ट एथलेटिक्स का खिताब जीता. 7-9 फरवरी तक जमालपुर में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उसने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता.
इसके आधार पर उसे बेस्ट एथलेटिक्स का खिताब दिया गया. एसएनएस कॉलेज की छात्रा अनीता ने इससे पूर्व भी कई महाविद्यालय व अंतर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. उक्त खिलाड़ी ने बताया कि उसे इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी के रूप में खेलने का मौका नहीं मिला.
तब वह बक्सर जिले के खिलाड़ी के रूप में प्रतियोगिता में भाग ली. इसके बाद उसने चार गोल्ड जीता. उसने बताया कि अब तक उसके द्वारा स्कूल, कॉलेज व अन्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 50 से अधिक मेडल जीते गये हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होने के कारण उसे खेल के लिए बेहतर माहौल नहीं मिल रहा है.
कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि अगर इस छात्रा को आर्थिक मदद मिले तथा सरकारी स्तर पर इसे बेहतर प्रशिक्षण मिले तब यह राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बन सकती है.

