जहानाबाद : जिले के काको थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. इस हमले में काको थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस को बचाव में पांच राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी है. वहीं, घटना की सूचना पर वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं.
जानकारी के मुताबिक, जिले के काको थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव स्थित स्कूल में शिक्षा मित्र और सचिव के चुनाव को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. सातनपुर गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर काको थाना प्रभारी संजय शंकर दल-बल के साथ सातनपुर गांव पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने दोनों गुटों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच, ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों द्वारा हमला और पथराव किये जाने से थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस को बचाव में फायरिंग करनी पड़ी. बताया जाता है कि पुलिस ने पांच राउंड फायरिंग की है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.