बालू का भी अवैध धंधा करता था शराब का कारोबारी
Advertisement
770 बोतल अंग्रेजी शराब, कट्टा और 10 गोलियों के साथ एक गिरफ्तार
बालू का भी अवैध धंधा करता था शराब का कारोबारी अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर व एक बाइक भी जब्त छापेमारी की सूचना पर हथियार लेकर भागने के क्रम में पकड़ाया धंधेबाज जहानाबाद : एसपी मनीष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने बुधवार की रात छापेमारी कर […]
अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर व एक बाइक भी जब्त
छापेमारी की सूचना पर हथियार लेकर भागने के क्रम में पकड़ाया धंधेबाज
जहानाबाद : एसपी मनीष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने बुधवार की रात छापेमारी कर शराब और अवैध रूप से बालू का धंधा करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने 770 बोतल अंग्रेजी शराब के अलावा एक देसी पिस्तौल, 10 कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक पल्सर बाइक और अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. गिरफ्तार धंधेबाज प्रभात शर्मा हुलासगंज थाना क्षेत्र के कंदौल गांव का निवासी है. इस संबंध में हुलासगंज थाने में उत्पाद अधिनियम और आर्म्स एक्ट संबंधित दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. छापेमारी कंदौल गांव और हुलासगंज बाजार में की गयी.
गुरूवार को पुलिस ऑफिस में एसपी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. छापेमारी में एएसपी पंकज कुमार, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, हुलासगंज के थानाध्यक्ष मो0 चांद परवेज के अलावा एसआई चंद्रशेखर आजाद और एएसआई दिलीप कुमार सिंह शामिल थे.
बड़े पैमाने पर विदेशी शराब लाने की मिली थी सूचना : एसपी ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कंदौल गांव में विनय शर्मा के दो बेटे प्रभात शर्मा और प्रमोद शर्मा के घर में काफी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी हुई है. घोसी थाना के कोर्रा गांव का निवासी मंटन नामक व्यक्ति की मिली भगत से शराब लाने की सूचना मिली थी. त्वरित कारवाई करते हुए एसपी ने एएसपी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम का गठन किया. पदाधिकारियों ने रात में हीं प्रभात शर्मा के घर पर छापेमारी की जिसमें 375 एमएल वाली रॉयल स्टेग कंपनी की 770 बोतल शराब जब्त की गयी. इस संबंध में हुलासगंज थाने में कांड सं 164/18 दर्ज की गयी है.
पिस्तौल के साथ बाइक से भाग रहा था धंधेबाज
एसपी को गुरुवार को तड़के करीब 3.30 बजे भोर में फिर गुप्त सूचना मिली कि शराब के साथ-साथ अवैध बालू का कारोबार करने वाला प्रभात शर्मा पल्सर मोटरसाइकिल से हुलासगंज बाजार के तरफ जा रहा है. जिसके पास अवैध हथियार है. एसपी के निर्देश पर हुलासगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सर्च करने पर उसके पास से लोडेड कट्टा, 315 बोर की नौ गोलियां, एक मोबाइल फोन जप्त हुई. पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को भी जब्त किया, जिससे वह भाग रहा था. इस दौरान अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रभात शर्मा बालू के अवैध व्यापार से भी जूड़ा हुआ है. इस सिलसिले में हुलासगंज थाने में कांड सं0 165/18 दर्ज की गयी है. जब्त ट्रैक्टरों के संबंध में खनन विभाग को सूचना दी गयी है, जिसके लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement