जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है.पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.
गाली-गलौज व मारपीट के मामले में केस दर्ज
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर कुतवनचक मोहल्ले में गुरुवार को महिला वार्ड पार्षद मंजू देवी व उनके बेटे के साथ गाली-गलौज व मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में महिला वार्ड पार्षद के लिखित शिकायत पर नगर थाने में नाम जज प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनके घर पर मंटू चौहान, अरविंद कुमार, समेत कई कई महिला पुरुष पहुंचे और वृद्धा पेंशन से संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

