11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाप कार्यकर्ताओं ने ट्रैक जाम कर रोकी ट्रेन

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किया प्रदर्शन, चार मिनट तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रहा बाधित छात्रों ने केंद्र सरकार के विरोध में लगाये नारे जहानाबाद : रेलवे के एएलपी (टेक्नीशियन) की होने वाली परीक्षा को लेकर बिहार के छात्रों का सेंटर दूरस्थ राज्यों में बनाये जाने का विरोध करते हुए जन अधिकार पार्टी (जाप) के […]

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किया प्रदर्शन, चार मिनट तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रहा बाधित

छात्रों ने केंद्र सरकार के विरोध में लगाये नारे
जहानाबाद : रेलवे के एएलपी (टेक्नीशियन) की होने वाली परीक्षा को लेकर बिहार के छात्रों का सेंटर दूरस्थ राज्यों में बनाये जाने का विरोध करते हुए जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जहानाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के साथ कई छात्र भी शामिल थे. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही जहानाबाद स्टेशन परिसर में जुटे थे. उनके साथ स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के अलावा वैसे परीक्षार्थी शामिल थे, जिन्हें परीक्षा में शामिल होना है. निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनकारियों का समूह प्लेटफॉर्म नंबर दो के उत्तरी छोर पर पहुंच गये. जब डाउन भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जहानाबाद स्टेशन पर पहुंची, उसी वक्त कार्यकर्ताओं और छात्रों का समूह रेलवे ट्रैक पर उतर गये. ट्रेन के रूकते ही केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये गये.
हालांकि प्रदर्शनकारियों के इस आंदोलन का कोई खास असर नहीं पड़ा. ट्रेन का परिचालन मात्र चार मिनट तक बाधित रहा. ट्रेन के गुजर जाने के बाद जाप नेता सत्येंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे की होने वाली परीक्षा को लेकर बिहार के छात्रों को परेशान किया जा रहा है. उनका परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, यहां तक कि लक्ष्यदीप तक बना दिया गया है. ऐसी हालत में परीक्षार्थियों को वहां पहुंचने में भारी परेशानी झेलनी होगी. परीक्षार्थियों को दो-तीन पहले से ही वहां पहुंचने की तैयारी करनी होगी. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि परीक्षार्थियों को सहूलियत देने और उनके हित को देखते हुए बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य में ही सेंटर बनाया जाये.
सेंटर दूर होने से चिंतित हैं परीक्षार्थी
आयोजित परीक्षा को लेकर पूर्व से ही परीक्षार्थी चिंतित हैं. सेंटर पर पहुंचने में आने वाली मुश्किलों से वह मानसिक रूप से तनाव में हैं. गंतव्य जगहों तक पहुंचने के लिए उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. लोग प्रतिदिन रेलवे के काउंटर पर इस उम्मीद के साथ पहुंच रहे हैं कि उन्हें आज शायद कन्फर्म टिकट मिल जायेगा, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है. इन्हीं समस्याओं से परेशान हुए कई परीक्षार्थियों ने बुधवार को जन अधिकार पार्टी के द्वारा किये गये प्रदर्शन में शामिल होकर अपने गुस्से का इजहार किया. साथ ही परीक्षा केंद्र नजदीक किये जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें