जहानाबाद नगर/अरवल. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी व कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग, जहानाबाद की टीम ने जहानाबाद टोल प्लाजा के समीप छापेमारी कर एक कार को जब्त किया, जिसमें 60 लीटर बीयर एवं 54 लीटर विदेशी शराब लदी हुई थी. कार से अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है तथा इनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. वहीं अरवल में उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि दो अलग-अलग जगह पर छापेमारी के दौरान 21 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन सिंह के टोला गांव से प्रमोद चौधरी पिता मुखलाल चौधरी और किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव से मिथिलेश राम पिता राम प्रवेश राम को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

