जहानाबाद : गुप्त सूचना पाकर पाली थाने की पुलिस ने जहानाबाद शहर में छापेमारी कर नीरज कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक टिम्बलपुर गांव का निवासी है. सोमवार को नगर थाने में एसपी मनीष ने उक्त गिरफ्तार युवक से लंबी पूछताछ की. खबर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पाली थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले का गैर जमानती वारंटी और मखदुमपुर थाने में दर्ज अपहरण का आरोपित नीरज जहानाबाद शहर में है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धरदबोचा. इस संबंध में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध मखदुमपुर थाने में कांड संख्या 15/16 दर्ज की गयी थी, जिसमें एक लड़के का अपहरण कर उसकी शादी रचाने का उस पर आरोप है. इसके अलावा पाली थाने में पूर्व के वर्षों में दर्ज आपराधिक मामले के संबंध में उसके विरुद्ध वारंट और कुर्की निकला था. पुलिस के अनुसार जहानाबाद में पूर्व के दिनों में हुए साइबर क्राइम की घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता की आशंका है. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साइबर क्राइम या अन्य किस्म के किन-किन अपराधों में अन्य जिलों में भी उसकी संलिप्तता रही है या नहीं. इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल उसे जेल भेजा गया है.