हुलासगंज : प्रखंड लोक शिक्षा समिति के कार्यालय में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अमरजीत प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न किया गया जिसमें गीत की प्रस्तुति किया गया. दुअरा पर बाजे ला गाल- ढोल खोलाय बाबू बजर केवरिया… बचपन में शादी भईल मोर मिलल हमरो माटी में उमरिया… रहली अवही कमजोर मिलल हमरा माटी में उमरिया… से गीत का शमां बांधा.
वरीय प्रेरक किरण कुमारी, प्रतिमा कुमारी, आरती शर्मा, सुचित कुमार, रूबी शर्मा, संजू देवी आदि शामिल थे. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदन लाल जी ने सभी को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कम उम्र में शादी करने से अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है.
इसलिए लड़की के शादी 18 वर्ष के बाद एवं लड़के के शादी 21 वर्ष के बाद करना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर सभी लोगों को 21 जनवरी को मानव शृंखला में बढ़- चढ़कर भाग लेने के लिए अपील किया गया.
मखदुमपुर तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड में आज होगी सभा
21 जनवरी को जिले में बनने वाले मानव शृंखला को लेकर जिले में व्यापक तैयारी चल रही है. मंगलवार को जिले के रतनी-फरीदपुर प्रखंड की झुनाठी के पंचायत सरकार भवन में तथा मखदुमपुर प्रखंड के गांधी मैदान में डीएम की सभा का आयोजन होगा. इस सभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में रतनी- फरीदपुर प्रखंड लोक शिक्षा समिति के समन्वयक शंभु कुमार ने बताया कि सभा की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर झुनाठी मध्य विद्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजीब अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है,
जिसमें तैयारी की समीक्षा के साथ 21 जनवरी तक प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा. बैठक में केआरपी सुधीर कुमार सरकार, बीआरपी विनय कृष्ण, प्रेरक अब्दुल कादिर, बीआरसी कविंद्र कुमार, जितेंद्र प्रसाद, प्रेरक रामदयाल सिंह, नीलमणि, टोला सेवक गुल्लू मांझी, नागेंद्र मांझी, तालिमी मरकज के जूही परवीन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं मखदुमपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में डीएम के कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. श्री दिनकर ने बताया कि नौ जनवरी को होने वाली सभा एक एेतिहासिक सभा होगी. सभा की तैयारी में लगे लोगों की बैठक की समीक्षा कर ली गयी है.
बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गिरिजा नंदन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विजय यादव, बीआरपी अशोक प्रसाद तथा जफीर आलम, सीआरसी नीरज कुमार, बलवंत सिंह तथा राजीव कुमार, प्रखंड लोक शिक्षा समिति के समन्वयक शक्ति कुमार ज्योति, केआरपी मंजु कुमारी शामिल हैं. वहीं घोसी प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार ने बताया कि मानव शृंखला से जुड़े शिक्षक तथा प्रेरक, टोलासेवक की बैठक कर तिथिवार कार्यक्रम तय किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केआरपी ज्योतिमणि कर रही थी. इधर मोदनगंज प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम किशोर शर्मा की अध्यक्षता में मानव शृंखला को सफल करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तिथिवार कार्यक्रम तय किया गया. इस अवसर पर मोदनगंज के अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा, सीडीपीओ रंजना सिंह, बीईओ डीपीएम देवेंद्र कुमार, स्वच्छता कॉर्डिनेटर कौलेश्वर शर्मा, लेखा समन्वयक अभिषेक कुमार के अलावा लोक शिक्षा समिति के समन्वयक नीतू कुमारी एवं केआरपी मंजू कुमारी उपस्थित थे. वहीं काको प्रखंड समन्वयक कृष्णदेव प्रसाद की अध्यक्षता में टोला सेवक, प्रेरक, तालिमी मरकज की बैठक कर तिथिवार कार्यक्रम तय किया गया. इधर हुलासगंज प्रखंड में बाल-विवाह गीत प्रतियोगिता के बीच हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन लाल ने की. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अमरजीत प्रसाद ने किया. इस अवसर पर कई गीतों की
प्रस्तुति हुई.