नप के गोदाम में फेंकी पड़ी हैं फॉगिंग मशीनें
जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों में मच्छर उन्मूलन अभियान को गति देने और डेंगू, मलेरिया, टायफाइड सहित अन्य वायरल बीमारियों से शहरवासियों को बचाने के लिए नगर पर्षद ने फॉगिंग मशीनों की व्यवस्था की थी. तकरीबन 15 लाख रुपये की लागत से छोटी-बड़ी 16 मशीनें खरीदी गयी थीं, ताकि विभिन्न वार्डों में मच्छररोधी […]
जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों में मच्छर उन्मूलन अभियान को गति देने और डेंगू, मलेरिया, टायफाइड सहित अन्य वायरल बीमारियों से शहरवासियों को बचाने के लिए नगर पर्षद ने फॉगिंग मशीनों की व्यवस्था की थी. तकरीबन 15 लाख रुपये की लागत से छोटी-बड़ी 16 मशीनें खरीदी गयी थीं, ताकि विभिन्न वार्डों में मच्छररोधी दवा की फॉगिंग करायी जा सके, लेकिन 16 में 14 मशीनें कबाड़ की तरह पर्षद कार्यालय के गोदाम बेकार पड़ी है. उसमें जंग लग रहा है.
मशीनों को ठीक करने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. व्यय की गयी राशि व्यर्थ साबित हो रही है. शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. मशीनें बेकार पड़ी रहने का परिणाम यह हो रहा है कि सभी वार्डों के गली-मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि हर वर्ग के लोग परेशान हैं. नगर पर्षद की दोषपूर्ण व्यवस्था के प्रति लोगों में भारी नाराजगी है. तकरीबन डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की लागत से दो वर्ष पूर्व दो बड़ी फॉगिंग मशीनों खरीदी गयी थी. इसके पूर्व में 14 छोटी मशीनें खरीदी गयी थी. एक की कीमत करीब 90 हजार रुपये थी.
बड़े ही उत्साह के साथ 15 लाख से अधिक रुपये की लागत से मशीनें तो खरीदी गयी, लेकिन यह कड़वा सत्य है कि उसका इस्तेमाल 15 दिन में भी नहीं किया गया. पिछले पांच महीने में मात्र दो बार कुछ वार्डों में ही मच्छर उन्मूलन के लिए मशीन से दवा की फॉगिंग करायी गयी थी. जाफरगंज मोहल्ला में तो फॉगिंग के दौरान ही मशीन खराब हो गयी. गंभीर बात यह है कि चालू हालत में जो दो मशीनें हैं उसका भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जबकि वार्डों के लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










