ePaper

नप के गोदाम में फेंकी पड़ी हैं फॉगिंग मशीनें

10 Nov, 2017 4:55 am
विज्ञापन
नप के गोदाम में फेंकी पड़ी हैं फॉगिंग मशीनें

जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों में मच्छर उन्मूलन अभियान को गति देने और डेंगू, मलेरिया, टायफाइड सहित अन्य वायरल बीमारियों से शहरवासियों को बचाने के लिए नगर पर्षद ने फॉगिंग मशीनों की व्यवस्था की थी. तकरीबन 15 लाख रुपये की लागत से छोटी-बड़ी 16 मशीनें खरीदी गयी थीं, ताकि विभिन्न वार्डों में मच्छररोधी […]

विज्ञापन

जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों में मच्छर उन्मूलन अभियान को गति देने और डेंगू, मलेरिया, टायफाइड सहित अन्य वायरल बीमारियों से शहरवासियों को बचाने के लिए नगर पर्षद ने फॉगिंग मशीनों की व्यवस्था की थी. तकरीबन 15 लाख रुपये की लागत से छोटी-बड़ी 16 मशीनें खरीदी गयी थीं, ताकि विभिन्न वार्डों में मच्छररोधी दवा की फॉगिंग करायी जा सके, लेकिन 16 में 14 मशीनें कबाड़ की तरह पर्षद कार्यालय के गोदाम बेकार पड़ी है. उसमें जंग लग रहा है.

मशीनों को ठीक करने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. व्यय की गयी राशि व्यर्थ साबित हो रही है. शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. मशीनें बेकार पड़ी रहने का परिणाम यह हो रहा है कि सभी वार्डों के गली-मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि हर वर्ग के लोग परेशान हैं. नगर पर्षद की दोषपूर्ण व्यवस्था के प्रति लोगों में भारी नाराजगी है. तकरीबन डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की लागत से दो वर्ष पूर्व दो बड़ी फॉगिंग मशीनों खरीदी गयी थी. इसके पूर्व में 14 छोटी मशीनें खरीदी गयी थी. एक की कीमत करीब 90 हजार रुपये थी.

बड़े ही उत्साह के साथ 15 लाख से अधिक रुपये की लागत से मशीनें तो खरीदी गयी, लेकिन यह कड़वा सत्य है कि उसका इस्तेमाल 15 दिन में भी नहीं किया गया. पिछले पांच महीने में मात्र दो बार कुछ वार्डों में ही मच्छर उन्मूलन के लिए मशीन से दवा की फॉगिंग करायी गयी थी. जाफरगंज मोहल्ला में तो फॉगिंग के दौरान ही मशीन खराब हो गयी. गंभीर बात यह है कि चालू हालत में जो दो मशीनें हैं उसका भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जबकि वार्डों के लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं.

क्वायल का धुआंरूपी जहर पी रहे शहरवासी : वार्डों में नालियों की सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से मच्छर लगातार बढ़ रहे हैं. उससे बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग विभिन्न ब्रांडों के क्वायल जलाते हैं. कमरे बंद कर सोते हैं, ताकि क्वायल का असर ज्यादा हो सके. लेकिन उसका धुआं लोगों के लिए जहर साबित हो रहा है. जहरीली धुआं के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. सीधा प्रभाव लोगों के फेफड़े पर पड़ रहा है.
लापरवाही से बेकार हुईं मशीनें, शीघ्र होगा सुधार : फॉगिंग मशीनें खराब रहना व मच्छरों के प्रकोप से वायरल बीमारियां फैलना गंभीर चिंता का विषय है. उपप्रमुख पार्षद मो कलाममुद्दीन ने कहा िक इसे गंभीरता से लिया हूं. एक मशीन मंगा कर उसे दुरुस्त किया था. ठीक करने के लिए चार और मशीनें मंगवायी थी. एक सप्ताह बीत गया, लेकिन मशीनें नहीं दी गयी. इसके लिए जिम्मेदार कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. खराब पड़ी मशीनों को अविलंब दुरुस्त कर उसे संचालित करने के लिए मानदेय पर कामगार रखा जायेगा. वार्डों में शीघ्र फॉगिंग शुरू कराया जायेगा.
डेंगू बुखार से भी पीड़ित हो रहे हैं लोग
मच्छरों के काटने से मलेरिया और टायफाइड से तो लोग ग्रसित हो ही रहे हैं, डेंगू भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. डेंगू मच्छर धीरे-धीरे शहर में फैल रहे हैं. डेंगू के मरीज भी पाये गये हैं. वीआईपी इलाका भी इससे अछूता नहीं है. स्थानीय परिसदन में ठहरने वाले लोगों और ऑफिसर्स कॉलोनी के क्वार्टर में रहने वालों के अलावा अन्य मोहल्लों के लोग डेंगू से आक्रांत हो रहे हैं. दिवंगत स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव को परिसदन में ही मच्छर के काटने से डेंगू हुआ था. इलाज हुआ लेकिन अंतत: कमजोरी की हालत में अपने घर में गिर जाने और ब्रेन हेमरेज होने से उनका असामयिक निधन एक पखवारा पूर्व हो गया था. जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी डेंगू की चपेट में आये थे. इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ. सर्किट हाउस में ठहरने वाले अतिथि भी वहां मच्छरों का प्रकोप रहने की शिकायत अक्सर करते हैं. उससे बचने के लिए क्वायल का सहारा लेते हैं. शहर के राजाबाजार मोहल्ले के निवासी एक युवक भी डेंगू से पीड़ित हुआ था. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने की है.
नहीं हैं एक भी ट्रेंड कामगार : रखरखाव के अभाव में फॉगिंग मशीनें खराब होने और उसका सही ढंग से संचालन नहीं किये जाने के लिए नगर पर्षद के कर्मी पूरी तरह जिम्मेदार हैं. मशीनों को सही ढंग से संचालित किया जाये. इसके लिए एक भी ट्रेंड कामगार नहीं है. बताया गया है कि नगर पर्षद के सफाई कामगार के जिम्मे कीमती मशीनें छोड़ दी गयी हैं इसके बारे में उसे कोई भी तकनीकी ज्ञान नहीं है. साथ ही मशीन का रखरखाव करने की तनिक भी चिंता नहीं है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar