35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिफ्टों में होगी शहर की सफाई, लाइटें होंगी दुरुस्त

जहानाबाद : दशहरा और मुहर्रम को लेकर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष अभियान मंगलवार से शुरू होगा. कहीं भी गंदगी न दिखे इसके लिए दो शिफ्टों में सफाई की जायेगी. पर्व के मौके पर शहर को साफ रखने के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये जायेंगे. सोमवार को यह निर्णय लिया गया नगर बोर्ड की […]

जहानाबाद : दशहरा और मुहर्रम को लेकर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष अभियान मंगलवार से शुरू होगा. कहीं भी गंदगी न दिखे इसके लिए दो शिफ्टों में सफाई की जायेगी. पर्व के मौके पर शहर को साफ रखने के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये जायेंगे. सोमवार को यह निर्णय लिया गया नगर बोर्ड की बैठक में. बैठक के बाद कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सफाई के साथ-साथ खराब पड़ी लाइटों को भी दुरुस्त करने पर विचार किया गया, ताकि शहर एवं गांव से आने वाले श्रद्धालुओं को मुख्य सड़कों के अलावा गलियों में आवागमन करने में कठिनाई न हो.

उन्होंने बताया कि नगर पर्षद के सफाई कामगार, एनजीओ के कामगारों के अलावा विशेष सफाई अभियान के लिए अलग से कामगार रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद रीता देवी ने गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान शहर का ऐतिहासिक स्थल है जहां कोई भी बड़ा राजनीति, धार्मिक, सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. बड़ी संख्या में शहर के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा, बच्चे सुबह-शाम टहलने आते हैं.
वहां खेलकूद का आयोजन होता है, लेकिन गांधी मैदान की हालत सुदृढ़ नहीं है. वर्षों से न तो सौंदर्यीकरण किया गया है और न ही रखरखाव की व्यवस्था हुई. उन्होंने गांधी मैदान के पैदल पथ का चौड़ीकरण करने, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने, साथ ही लोगों को बैठने के लिए जगह-जगह बेंच का निर्माण कराने की मांग उठायी. बैठक में मुख्य पार्षद पूनम देवी , उपमुख्य पार्षद मो कलामुद्दीन समेत लगभग सभी नगर पार्षद उपस्थित थे.
दशहरा व मुहर्रम को लेकर की गयी व्यवस्था
नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण का भी उठा मुद्दा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें