नप दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी
जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र में पर्षद की जमीन पर वर्षों से संचालित कई दुकानों के आवंटन में फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अब तक एक दर्जन ऐसे मामले आये हैं, जिसमें दुकानदार के पास दुकान संख्या संबंधित नगरपालिका के टैक्स की पुरानी रसीद तो है, लेकिन पर्षद कार्यालय में उससे […]
जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र में पर्षद की जमीन पर वर्षों से संचालित कई दुकानों के आवंटन में फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अब तक एक दर्जन ऐसे मामले आये हैं, जिसमें दुकानदार के पास दुकान संख्या संबंधित नगरपालिका के टैक्स की पुरानी रसीद तो है, लेकिन पर्षद कार्यालय में उससे संबंधित कोई दस्तावेज या पूर्व में जमा की गयी म्यूनिसिपल टैक्स मद की राशि का कोई लेखा-जोखा नहीं है.
ऐसी हालत में कार्यपालक पदाधिकारी ने फिलहाल संदेहास्पद ऐसी दुकानों के टैक्स की अद्यतन रसीद निर्गत करने पर रोक लगा दी है. इस गंभीर मामले की जांच शुरू की गयी है. बताया गया है कि गहराई से जांच होने पर दुकानों के आवंटन में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करने और म्यूनिसिपल टैक्स मद की बड़ी राशि का गबन किये जाने का खुलासा होगा.
यहां उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर पर्षद की सैकड़ों दुकानें हैं, जिसमें सर्वाधिक दुकानों की संख्या सब्जी हाट एरिया में है. वर्षों से दुकानों का न तो सत्यापन कराया गया है. और न ही नये टैक्स का निर्धारण हुआ है. फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला तब उभरा जब कुछ दुकानदारों ने पूर्व के नगरपालिका के द्वारा निर्गत म्यूनिसिपल टैक्स की रशीद लेकर आये और उसे अप-टू-डेट कराना चाहा. जब रेकॉर्ड खंगाला गया तो फिलहाल एक दर्जन ऐसे दुकानदारों के मामले उभरे जिनकी दुकानों से संबंधित कोई एग्रीमेंट पेपर कार्यालय में नहीं है. दुकानदारों द्वारा पूर्व के वर्षों में जमा की गयी टैक्स मद की राशि का लेखा-जोखा भी कार्यालय में नहीं है. दुकानदार नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के पास पुरानी रशीद दिखा उनकी दुकान रहने का दावा कर अद्यतन रशीद निर्गत करने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी द्वारा उसका छायाप्रति लेकर रशीद को अप-टू-डेट करने पर रोक लगाया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










