जहानाबाद सदर : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार में स्थित रेलवे पुल में नीचे अहले सुबह जाम लग गया. रेलवे पुल के नीचे जाम लगते ही अरवल मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था भंग हो गयी. परिणामस्वरूप अरवल मोड़ से उत्तर में फिदा हुसैन रोड तथा दक्षिण में अस्पताल मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
वहीं रेलवे पुल से पूरब में अरवल मोड़ तथा पश्चिम में बाजार समिति मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम इस कदर था कि लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. अहले सुबह जाम लगने की वजह से कई सरकारी कर्मी को कार्यालय जाने में विलंब हुई. वहीं जाम से दर्जनों स्कूली वाहन भी काफी देर तक फंसे रहे. रेलवे पुल जाम रहने के कारण रेलवे पुल के नीचे दक्षिण छोर पर बने नाला के ढक्कन के सहारे लोगों को रेलवे पुल पार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम हटाने के लिए पुलिस दिन भर मशक्कत करती रही.