जहानाबाद (नगर) : जिले के हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के केउर बाजार में मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे एक घर की दीवार गिर गयी, जिसमें दब कर मां-बेटी की मौत हो गयी. दोनों दीवार से सट कर घर में सोयी हुई थीं. मृतकों में फेकन दास की पत्नी फुलवा देवी (45 वर्ष) और पुत्री पूनम […]
जहानाबाद (नगर) : जिले के हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के केउर बाजार में मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे एक घर की दीवार गिर गयी, जिसमें दब कर मां-बेटी की मौत हो गयी. दोनों दीवार से सट कर घर में सोयी हुई थीं. मृतकों में फेकन दास की पत्नी फुलवा देवी (45 वर्ष) और पुत्री पूनम कुमारी (14 वर्ष) शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फेकन दास मिट्टी से बने जर्जर मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार की रात फेकन दास रात में खाना खाने के बाद घर से बाहर सोने चला गया, जबकि उसकी पत्नी व पुत्री घर के अंदर दीवार से सट कर सो गयी. अहले सुबह करीब तीन बजे मिट्टी से बनी दीवार अचानक गिर पड़ी, जिसमें दोनों दब गयीं. दीवार गिरने की आवाज सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हुए तथा मलबे को हटाया, तब तक मां-बेटी
दीवार गिरने से…
की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मो एजाज आलम व हुलासगंज थाने को दी. इसके बाद बीडीओ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं मुखिया संगीता देवी ने दाह-संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.