11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ एडवांस की परीक्षा होगी महंगी, रजिस्ट्रेशन के लिए अब देने होंगे ‍3400, जानिये और क्या हुए बदलाव

महिला, एससी, एसटी व दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए इसे 1400 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये करने का प्रस्ताव है.

पटना जेइइ एडवांस-2022 के लिए आवेदन करना स्टूडेंट्स को महंगा पड़ेगा. इसके रजिस्ट्रेशन की फीस को 2800 रुपये से बढ़ा कर 3400 रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं, महिला, एससी, एसटी व दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए इसे 1400 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये करने का प्रस्ताव है.

इसके अलावा नॉन सार्क देशों के स्टूडेंट्स की फीस 150 अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) से बढ़ाकर 200 अमेरिकी डॉलर और सार्क देशों के स्टूडेंट्स के लिए 75 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 100 अमेरिकी डॉलर करने का प्रस्ताव है. इस पर निर्णय ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड-2022 की बैठक में लिया जायेगा. यह बैठक अगले सप्ताह होने वाली है. इसमें जेइइ मेन व एडवांस की तिथि तय की जायेगी.

बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्रालय करेगा. इसमें एआइसीटीइ, आइआइटी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी समेत अन्य लोग शामिल होंगे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले होने वाले हैं. बैठक में आइआइएससी, बेंगलुरु में एडमिशन की प्रक्रिया पर भी विचार होना है.

आइआइएससी, बेंगलुरु में अब जेइइ एडवांस-2022 की मेरिट और ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसेलिंग के माध्यम से सीट आवंटित होगी. ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2022 (जैब) ने आइआइएससी, बेंगलुरु की मांग को मंजूरी दे दी है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीटेक (मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग) कोर्स में सीट जोसा के तहत ही मिलेगी.

चुनाव व कोरोना को देखते हुए तिथि होगी जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन2022 व नीट-2022 का पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया है. बैठक ही जेइइ मेन-2022 व नीट-2022 के साथ अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर विचार कर नयी तिथि जारी की जायेगी. पांच राज्यों में चुनाव और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तिथि जारी की जायेगी. 12 जून को जेइइ एडवांस होना था, पर जेइइ मेन के कारण इसकी तिथि में बदलाव होने की संभावना बढ़ गयी है.

सिलेबस में बदलाव नहीं देश के बाहर सेंटर नहीं

जेइइ एडवांस-2022 के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा. जेइइ एडवांस-2021 की तरह ही जेइइ एडवांस-2022 में प्रश्न पूछे जायेंगे. ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड-2021 में जो सिलेबस में बदलाव का प्रस्ताव पास हुआ था, वह जेइइ एडवांस 2023 से लागू होगा. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल भी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड देश के बाहर परीक्षा आयोजित नहीं करेगा.

एनआइटी : पीएचडी के लिए छात्रों की लिस्ट जारी

पटना. एनआइटी पटना ने सत्र 2021- 22 के पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए चयनित स्टूडेंट्स की सूची जारी कर दी है. सेमेस्टर जनवरी-जून, 2022 के सभी प्रकार के पीएचडी प्रोग्राम- पार्ट टाइम, फुल टाइम और स्पॉन्सर्ड स्कीम के तहत कुल 88 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. अब पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन 12 से 14 जनवरी तक होगा. 17 जनवरी से क्लासेस शुरू हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें