19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक जागरूकता शिविर में युवाओं को नशे की रोकथाम के लिए किया प्रेरित

जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के अरुणमाबाक पंचायत अंतर्गत दरिमा गांव में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के अरुणमाबाक पंचायत अंतर्गत दरिमा गांव में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता यशवर्धन तथा अधिकार मित्र पारा विधिक सेवक दिलीप कुमार के द्वारा किया गया. शिविर का मुख्य विषय नालसा की नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 रहा. पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित ग्रामीणों व युवाओं को नशा एवं मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी लोगो को दिया. उन्होंने कहा कि तनावग्रस्त आधुनिक जीवन में युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने नशे की खेती, अवैध व्यापार व विपणन पर रोक लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया. विधिक सेवा योजनाओं के तहत नशा पीड़ितों के पुनर्वास, इलाज तथा पुनर्स्थापन से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गयी. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में भी लोगों को बताया गया. व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 13 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. कार्यक्रम में मुखिया अनिल यादव, वार्ड सदस्य फुलवंती देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel