जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह मोहल्ला में सोमवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी दिलीप रावत का 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार बताया जाता है. उसके परिजनों ने बताया कि हांसडीह मोहल्ला में नया मकान निर्माण कार्य चल रहा है. इसे देखने प्रवीण बाइक से हांसडीह मोहल्ला जा रहा था इसी दौरान रास्ते में गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइन बंद कराते हुए प्रवीण को सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रवीण मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. बताया जाता है मृतक के घर के लोग फिलहाल शहर के अतिथि पैलेस के समीप किराये के मकान में रहकर अपना नया मकान बना रहे थे. लोगों ने बताया कि मृतक प्रवीण के पिता सरकारी शिक्षक हैं. प्रवीण भाई में बड़ा था और फिलहाल बीएड पास कर नौकरी को लेकर प्रयास कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है