झाझा. थानाक्षेत्र के कानन गांव में रविवार सुबह घर में बंद पंखा को चालू करने के लिए बिजली के तार जोडने के क्रम में युवक बिक्की कुमार करेंट लगने से झुलस गया. उसे इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. उपस्थित चिकित्सक ने युवक का प्राथमिक उपचार किया. लेकिन स्थिति नाजुक रहने के कारण चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि उसे सिर के पीछे चोट लगी है, लेकिन खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

