सिकंदरा . लछुआड़ पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव से एक युवक को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक गौहरनगर निवासी रवि कुमार है. बताया जाता है कि रवि कुमार कुख्यात मिनीगन फैक्ट्री संचालक सुरेश मिस्त्री का पुत्र है. सुरेश मिस्त्री को पुलिस ने 8 नवंबर को फैक्ट्री के उद्भेदन के दौरान गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में बंद है. ज्ञात हो कि बीते दिनों एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई व लछुआड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सुरेश मिस्त्री के घर पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों और निर्माण सामग्रियों का भंडाफोड़ किया था. उस कार्रवाई में पुलिस ने सात देसी कट्टा, एक सिक्सर रिवॉल्वर, दो कारतूस, राइफल बोल्ट, दो बैरल, ड्रिल मशीन, बेस मशीन, ग्राइंडर, हैंड बेस मशीन, राइफल बट, रेलवे पटरी के टुकड़े, अर्धनिर्मित हथियार, स्प्रिंग, हथौड़ा, हेक्सा, रेती, बैरल निर्माण पाइप और स्टील की चादरें बरामद किया था. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि लंबे समय से गौहरनगर में अवैध हथियार निर्माण का धंधा फल-फूल रहा था। पिता के साथ पुत्र की भी सक्रियता की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर की गयी ताजा़ छापेमारी में सुरेश मिस्त्री के पुत्र रवि कुमार को देसी पिस्टल के साथ पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. थानाध्यक्ष के अनुसार, इसी फैक्ट्री से क्षेत्र के विभिन्न शरारती तत्वों और अपराधियों को हथियार सप्लाई किए जाते थे। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

