13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

जमुई: विश्व आदिवासी दिवस रविवार को चर्च मैदान बामदह में धूमधाम से मनाया गया. आदिवासी के इस पर्व पर चकाई प्रखंड के तमाम गांव के आदिवासी एकत्रित हुए, वहीं क्षेत्र से भी आदिवासी नेता सह संयोजक पृथ्वीराज हेंब्रम उर्फ पौलुस के नेतृत्व में क्षेत्र के बड़ी संख्या में आदिवासी बामदह पहुंचे. जहां आदिवासियों द्वारा एक विशाल चल समारोह निकाला गया.

श्री हेंब्रम ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के मानवीय अधिकारों का सरंक्षण, उसके जल, जंगल, जमीन के अधिकार संरक्षित करने, अस्मिता आत्मसम्मान कला, संस्कृति के अस्तित्व को कायम रखने एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार व आदिवासी समाज में जन जागृति हैं. साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे शराब का सेवन, शिक्षा का निम्न स्तर , स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव, उन्नत व्यापार का अभाव, उन्नत कृषि का अभाव जैसी बुराइयों को मिटाने के लिए आदिवासी समाज को जागरूक करना एवं शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करना.

मौके पर बामदह पंचायत के मुखिया मंटु बेसरा, पूर्व मुखिया बिनोद किस्कू, पंचायत समिति सदस्या सबीना टुड्डू, दिलीप बेसरा, राजेश हेंब्रम, पूर्व जिला पार्षद बिजय कांत बेसरा, अर्जुन हेंब्रम, राजेश मुर्मू सहित सहित अन्य आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें