फूल मालाओं से विधायक सावित्री देवी को लाद दिया
चकाई. चकाई विधानसभा के नवनिर्वाचित राजद विधायक सावित्री देवी का शनिवार को चकाई पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौके पर मौजूद लोगों ने उनके चकाई मोड़ पहुंचते ही अपने नेत्री के सम्मान में जोरदार नारे लगाये. इसके उपरांत फूल माला पहनाकर तथा अबीर गुलाल लगाकर उन्हें जीत की बधाई दी. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय चकाई विधान सभा के जनता को दिया. उन्होंने चकाई को अनुमंडल बनाये जाने के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि वैसे तो बिहार में मेरी सरकार नही बन रही है फिर भी अनुमंडल को लेकर मेरा संघर्ष जारी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जो भी अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरी कर जनता जनार्दन के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इसके पूर्व राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाये तथा एक दूसरे को गला लगाकर जीत का जश्न मनाया. इसके अलावे जम कर आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं राजद नेता एवं उनके पुत्र विजय शंकर यादव, डॉ रविशंकर यादव, देवानंद पासवान, प्रो नारायण राम, शरदेंदु शेखर, प्रो चंद्रशेखर पंडित, दिनेश पासवान, मोती पासवान, कारू पासवान, लक्ष्मण पंडित, कमलकांत पांडेय, विंदेश्वरी यादव, सिकंदर यादव, राजीव कुमार, रमेश कुमार, अशोक लहेरी, विजय गुप्ता, जनार्दन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

