जमुई विस सीट से श्रेयसी सिंह व झाझा विस सीट से दामोदर रावत ने दर्ज की जीत
गिद्धौर. जिले के चार विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अपार बहुमत से जमुई विधानसभा सीट से श्रेयसी सिंह एवं झाझा विधानसभा से दामोदर रावत द्वारा जीत दर्ज करते ही गिद्धौर में एनडीए समर्थकों में हर्ष का माहौल देर रात्रि तक बना रहा. एनडीए प्रत्याशियों के अपार बहुमत से सूबे में पुरजोर वापसी से पूरे एनडीए समर्थक अपने अपने नेताओं की जीत पर जश्न के माहौल में डूबे रहे. शाम से लेकर देर रात तक आतिशबाजी की गूंज दोनों नेताओं के गृह क्षेत्र में आतिशबाजी के शोर में साफ देखने को मिला. इधर मतगणना केंद्र से परिणाम के बाद प्रमाण पत्र के साथ अपने समर्थकों के साथ झाझा से एनडीए प्रत्याशी दामोदर रावत लाऊ-लश्कर के साथ अपने आवास पहुंचे, जहां उनका परिजनों के मौजूदगी में क्षेत्र वासियों समर्थकों ने पुरजोर स्वागत किया.समर्थकों ने श्रेयसी सिंह का गर्मजोशी से किया स्वागत
वहीं जमुई विधानसभा क्षेत्र से बहुमत से जन आशीर्वाद लेकर अपने गिद्धौर आवास लालकोठी लौटी श्रेयसी सिंह का समर्थकों क्षेत्र वासियों उनके चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया व जीत की शुभकामनाएं दी. वहीं इसी दौरान निवर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह गिद्धौर के कुंधुर पंचायत अवस्थित अपने पैतृक गांव पहुंची जहां परिजनों के मौजूदगी में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया एवं जीत की शुभकामनाएं दी, इस दौरान श्रेयसी सिंह ने सर्वप्रथम नयागांव के नागी नकटी कटहरा नदी तट अवस्थित अपने पिता दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के जयंती पर समाधि स्थल पर उनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनसे क्षेत्र वासियों के विकास के लिए संकल्पित हो जन सेवा का आशीर्वाद लिया.बताते चलें कि बीते 14 नवंबर को दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की जयंती भी थी, खेल क्षेत्र के साथ राजनीति में एनडीए के साथ सटीक निशाना साध अपार जन आशीर्वाद से जीती गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर निवर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह ने प्रखंड के दो विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले गिद्धौर निवासी एनडीए से जमुई विधानसभा सीट 241 से भाजपा प्रत्याशी गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा सीट 241 से दूसरी बार जीत हासिल की है. वहीं झाझा विधानसभा क्षेत्र 242 से एनडीए प्रत्याशी दामोदर रावत की छठी बार जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं में उल्लास, उत्साह, का वातावरण साफ देखा गया है.
बधाई देने के लिए सुबह से ही लगा रहा कार्यकर्ताओं व समर्थकों का तांता
इधर अहले सुबह से दो विधानसभा सीटों से जीत दर्ज कर एनडीए को मजबूत बनाने वाले निवर्तमान झाझा विधायक के आवास एवं जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के आवास पर अहले सुबह भी समर्थकों का बधाई देने हेतु तांता लगा रहा. इधर समर्थकों बड़े बुजुर्गो परिजनों क्षेत्र वासियों से जन आशीर्वाद ले श्रेयसी सिंह पटना के लिए प्रस्थान कर गयी. वहीं झाझा विधायक अपने समर्थकों शुभचिंतकों के साथ झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच कर पूजा अर्चना कर महादेव से क्षेत्र के समृद्धि एवं विकास की कामना का महादेव से आशीर्वाद ले पटना प्रस्थान किया. बताते चलें कि जमुई भाजपा की सीट से श्रेयसी सिंह ने महागठबंधन के आरजेडी के प्रत्याशी शमशाद आलम को भारी मतों से शिकस्त दे जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए नेतृत्व में जदयू की सीट से पुनः एक बार जनता का विश्वास कायम रखते हुए झाझा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के जयप्रकाश नारायण यादव को शिकस्त दे एक बार फिर जनता के विश्वास को कायम रखा है.
रिकॉर्ड तोड़ जीत से श्रेयसी सिंह ने अपने पिता को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
गिद्धौर की मिट्टी से ताल्लुक रखने वाले एनडीए प्रत्याशी के रूप में दो विधायकों की जीत से गिद्धौर के एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. इधर जमुई विधानसभा सीट से विजयी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने इस चुनावी दंगल में रिकॉर्ड तोड़ परिणाम दे अपने पिता को उनके जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि दी है. साथ ही एनडीए शीर्ष नेतृत्व को अपने ऊपर जताए विश्वास एवं जनता के जनादेश एवं अपने उपर विश्वास बनाए रखने के लिए जनाशीर्वाद को शिरोधार्य करते हुए जमुई विधानसभा क्षेत्र वासियों का आभार जताया है. वहीं झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के शीर्ष नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के विश्वास पर झाझा विधानसभा से पुनः छठी बार जीत दर्ज कर जनता के विश्वास पर खरा उतरने पर झाझा विधानसभा प्रत्याशी दामोदर रावत ने क्षेत्र के देवतुल्य जनता का विकास के संकल्प को आगे ले जाने से जुड़े जन आशीर्वाद पर झाझा विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया है. एक ही क्षेत्र के दो अलग अलग विधानसभा क्षेत्र से गिद्धौर की मिट्टी से जुड़े दोनों विधायकों की जीत से एनडीए समर्थक उत्साह उमंग में डूबे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

