एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न खैरा. स्थित मनरेगा भवन में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिकंदरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की. समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग देखने को मिला. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन की असली ताकत होते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और लगातार जनसंपर्क का ही नतीजा है कि सिकंदरा विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की जा सकी है. विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी एकजुटता के साथ काम करने की अपील की. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र रावत, कुंज बिहारी, बबलू सिंह, मो समरुद्दीन, विनय केशरी, साकिंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

