21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद कार्यक्रम में जिले की महिलाओं से मिले 22,372 सुझाव

राज्य के सभी जिलों में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जमुई जिले में भी महिलाओं की व्यापक भागीदारी देखी जा रही है.

जमुई. राज्य के सभी जिलों में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जमुई जिले में भी महिलाओं की व्यापक भागीदारी देखी जा रही है. जिले में यह कार्यक्रम आगामी 15 जून तक संचालित किया जायेगा. जिले में कुल 1245 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन प्रस्तावित है, जिनमें से अब तक 979 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. अब तक के आयोजन में महिलाओं से कुल 22,372 सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें संवाद पोर्टल पर अपलोड किया गया है. जिले स्तर की समस्याओं को संबंधित विभागों तक भेजा जा रहा है, ताकि समयबद्ध निवारण सुनिश्चित हो सके. उक्त जानकारी जानकारी डीपीआरओ भानु प्रकाश ने दिया उन्होंने आगे बताया कि रविवार को जिले के चकाई, जमुई सदर, लक्ष्मीपुर, खैरा, सिकंदरा, सोनो, अलीगंज और झाझा प्रखंड के 22 गांवों में दो पालियों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रत्येक सभा स्थल पर 200 से 300 महिलाओं की भागीदारी रही. कार्यक्रम की शुरुआत महिला संवाद के उद्देश्यों पर चर्चा से हुई, जिसके बाद संवाद रथ के माध्यम से महिलाओं को बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर आधारित 45 मिनट का वीडियो दिखाया गया. वीडियो में महिला आरक्षण, जीविका, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना और बालिका पोशाक योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई. महिलाओं के बीच मुख्यमंत्री का संदेश पत्र पढ़कर सुनाया गया और योजनाओं से संबंधित लीफलेट का वितरण किया गया. अब तक डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं के बीच यह सामग्री वितरित की जा चुकी है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं की लाभुक महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने. साथ ही, महिलाएं बाल विवाह और दहेज मुक्त विवाह को लेकर सामूहिक शपथ ले रही हैं और बच्चों की शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास को लेकर संकल्प ले रही हैं. पंचायत आयोजन दल एवं जीविका के कर्मी भी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य भर में संचालित महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी को राज्य की विकास नीतियों में शामिल करना है, ताकि नीति-निर्माण में उनकी आवाज को भी उचित स्थान मिल सके. जमुई जिले में महिलाओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता इस अभियान को नई दिशा दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel