अब तक 715 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजित हो चुका है कार्यक्रम
प्रतिनिधि, जमुईग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में संचालित महिला संवाद कार्यक्रम जिले में व्यापक स्तर पर संचालित हो रहा है. मंगलवार से जिले के आठ प्रखंड के 22 गांवों में सुबह-शाम दो पालियों में कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जबकि बरहट और गिद्धौर प्रखंडों के सभी गांवों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को न केवल सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि उनकी सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याएं और आकांक्षाएं भी दर्ज की जा रही हैं. जिले में अब तक 715 जीविका ग्राम संगठनों में संवाद आयोजित हो चुका है और 15 हजार से अधिक आकांक्षाएं मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जा चुकी हैं. सिकंदरा प्रखंड के खरडीह पंचायत स्थित कर्मा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें अपनी आकांक्षाएं खुलकर रखने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने बताया कि झाझा प्रखंड के राजला कला, धमना, करहरा और जामुखरैया पंचायत में चार पालियों में संवाद आयोजित हुआ, जिसमें 200 से 300 महिलाओं की भागीदारी रही. खैरा प्रखंड के नीम नवादा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में करीब 300 महिलाएं उपस्थित रहीं.
डिजिटल रथों से महिलाओं को मिल रही योजनाओं की जानकारी
महिला संवाद कार्यक्रम के तहत 11 डिजिटल जागरूकता रथ चलाए जा रहे हैं, जो एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी प्वाइंट, स्टैंडी व लीफलेट्स से सुसज्जित हैं. इन रथों के माध्यम से महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका साइकिल योजना, नशामुक्ति अभियान, सतत जीविकोपार्जन योजना, महिला आरक्षण नीति सहित 31 से अधिक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी वितरित किया जा रहा है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के समकक्ष हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके सपनों को एक नई दिशा देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है