चकाई . मुख्यमंत्री मिहला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित दूलमपुर पंचायत की दो दर्जन से अधिक महिलाएं मंगलवार दोपहर 22 किमी का पैदल सफर तय कर चकाई प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और प्रांगण में धरना पर बैठ गयीं. धरना पर बैठी महिलाओं सरिता देवी, सावित्री देवी, फूलो देवी, रीता देवी, सीता देवी, गुड्डी देवी, अनीता देवी, बबीता देवी, बसंती देवी, समरी देवी, मालती देवी सहित 32 महिलाओं ने आरोप लगाया कि वे करीब 10 साल से जीविका से जुड़ी हैं, लेकिन उन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला. महिलाओं का कहना था कि घूस के आधार पर नये सदस्यों को लाभ दे दिया गया, जबकि पुराने सदस्यों से 3000 रुपये की मांग की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत के बुक कीपर विकास यादव और पूनम देवी लाभ दिलाने के लिए घूस की मांग कर रहे हैं. गरीब पृष्ठभूमि के कारण वे रिश्वत देने में असमर्थ हैं. महिलाओं ने बताया कि वे सितंबर से अब तक तीन बार फार्म जमा कर चुकी हैं, मगर राशि अब तक नहीं मिली. इससे मजबूर होकर उन्हें धरना देने का निर्णय लेना पड़ा. वहीं, धरना की सूचना मिलते ही चकाई अंचल अधिकारी राजकिशोर शाह मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बातचीत कर आवेदन प्राप्त किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले पर त्वरित कार्रवाई होगी. अंचल अधिकारी ने बताया कि जीविका प्रखंड प्रबंधक आशीष कुमार सिंह को भी मौके पर बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मामले से जीविका के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

