चकाई . प्रखंड मुख्यालय में आगामी नौ दिसबंर को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की जायेगी. प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार आनंद ने बैठक की तिथि तय करते हुए संबंधित पत्र सभी सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों को जारी कर दिया है. जारी पत्र में बताया गया है कि बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन समीक्षा की जायेगी. इसमें मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, शौचालय निर्माण, बाल विकास परियोजना, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल रहेंगी. इसके साथ ही गत बैठक में लिए गए प्रस्तावों के अनुपालन पर भी विस्तृत चर्चा की जायेगी. आदेश में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पिछली बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट 8 दिसम्बर तक प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध करा दें, ताकि उसे बैठक में प्रस्तुत किया जा सके. प्रखंड प्रशासन ने सभी अधिकारियों एवं संबंधित सदस्यों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

