16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर खादीग्राम चौक के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.

बरहट. मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर खादीग्राम चौक के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे हाइवा संख्या बीआर 11 जीएफ 7811 ने सड़क किनारे सफाई कर रही एक महिला को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला हाइवा के आगे वाले पहिये में फंस गयी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.

मृतका की पहचान खादीग्राम निवासी सरोजनी देवी पति स्व दिवाकर कुमार यादव के रूप में हुई. उनका पति भी चार वर्ष पूर्व गुजर चुका था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़कर चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद चालक को हिरासत में लेकर थाना भेजा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शव को सड़क पर रखकर दो घंटे तक जाम

दुर्घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने शव को खाट पर रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात

जाम हटवाने के लिए सर्किल इंस्पेक्टर, बरहट, मलयपुर ,यातायात और लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन परिजन और ग्रामीण तत्काल सहायता राशि व वाहन मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इसी दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा चालक को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.

बीडीओ और सीओ के आश्वासन पर खुला जाम

मामले की जानकारी मिलने पर बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय और अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन माने शव उठाया गया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

दो बेटों और एक बेटी के सिर से उठा माता-पिता का साया

महिला की अचानक मौत से गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों ने बताया कि चार साल पहले ही पिता का साया बच्चों से उठ चुका था, अब मां की मौत ने परिवार को पूरी तरह बेसहारा कर दिया. दो बेटा और एक बेटी के भविष्य को लेकर ग्रामीणों में चिंता और शोक का माहौल है. हर किसी की आंखें नम थीं.

शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पीड़ित परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

संजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel