अलीगंज. गर्मी के मौसम में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी ने अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, पीएचईडी की एसडीओ खुशी कुमारी, जेई मुकेश कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों के साथ पेयजल की समस्या के निष्पादन पर चर्चा की गयी. विधायक प्रफुल्ल मांझी ने अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र में जहां भी पेयजल समस्या आ रही है उस क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से बात कर तुरंत इसका समाधान करें. जहां पर इस समस्या का तुरंत हल नहीं हो सकता है वहां पर टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जाये. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, नंदकिशोर सिंह, महेश वर्णवाल के साथ लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है