गिद्धौर. निरंजनी अखाड़ा पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज का देवघर से सड़क मार्ग से जमुई जाने के क्रम में गुरुवार देर संध्या को स्थानीय लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने अपने वाहन से लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर उन्हें आशीर्वचन दिया. इस दौरान लोग उत्साहित दिखे. मौके पर राजीव कुमार साह पिंकू, शंभू केशरी, कुणाल सिंह, सच्चिदानंद मिश्रा, राजेश साह, सोनू सिंह, प्रभाकर कुमार, संजय मंडल, अंतर्मायी झा, शंकर यादव, विजय कुमार, अरविंद सिंह, मनोज यादव, इंद्रदेव साव, लक्ष्मण साव, अजीत ठाकुर और मयंक कुमार सहित सनातनी मौजूद थे. स्वामी कैलाशानंद गिरी जी ने सभी श्रद्धालुओं को चलते चलते जनकल्याण का आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है