बरहट . गिद्धौर से पटना जाने क्रम में गुरुवार को सूचना एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का पतौना चौक पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. लोजपा (आर) के लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष बच्चू तांती के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मंत्री का अभिनंदन किया. लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि जमुई मेरे लिए केवल एक विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि मेरा परिवार है. यहां के लोगों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है. मैं पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करूंगी. उन्होंने कहा कि सूचना एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं के लिये नयी संभावनाएं विकसित की जायेंगी. खेल मैदानों का विस्तार, खेल सामग्रियों की उपलब्धता और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन उनकी प्राथमिकता होगी. मंत्री ने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्रतिबद्धता है. उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी तथा बरहट और आसपास के गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा.इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

